रेल यात्रियों की मौज! अब चार्ट बनने के बाद भी Train Ticket कैंसिल पर मिलेगा पूरा रिफंड, जानिए पूरा प्रोसेस

डेस्क : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है, अब रेलवे के नए नियम के मुताबिक, ट्रेनों में यात्रा करने वाली यात्री को आपात परिस्थिति में चार्ट बनने के बाद Train Ticket कैंसिल करना पड़ता है तो टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा।

रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अगर आपको इमरजेंसी में चार्ट तैयार होने के बाद में टिकट कैंसिल कराना पड़े तो भी आप उस टिकट के रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं, रेलवे ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है, ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसिल करने पर रिफंड कैसे मिलता है। यात्री को टिकट डिपॉजिट रसीद यानी TDR जमा करना होगा। इसके लिए पूरी प्रक्रिया आनलाइन है और सारा कार्य IRCTC की आधिरिक वेबसाइट www.irctc.co.in से ही होगा।

TDR ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं

  • आपको सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको Home Page पर My Account का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर click करना पड़ेगा।
  • अब यहां पर आपको TDR फाइल का ऑप्शन मिल जाएगा।

अब आपको यात्री की पूरी जानकारी दिख जाएगी। यहां आप अपना PNR No, Train No और कैप्चा भरें और रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर टिक करें। अब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा। यहां OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करें। PNR विवरण को सत्यापित करें और रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको पृष्ठ पर पैसा यानी रिफंड की राशि दिखेगी और इसका मैसेज भी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा।