रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 50 फीसदी तक सस्ता हुआ रेल किराया, जानिए क्या होगा नया रेट?

न्यूज़ डेस्क :  लोकल ट्रेन से रोजा सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए राहत की खबर है। मुंबई की लोकल ट्रेनों की किराए में 50 फीसदी तक कटौती हुई है। यह निर्णय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने लिया है। दरअसल रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने भायखला रेलवे स्टेशन पर  हेरिटेज भवन के उद्घाटन के मौके यह घोषणा की।

अवसर पर महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। लोकल ट्रेन से 5 किमी के सफर के लिए 60 से घटा कर  30 रुपये किराये कर देने की बात दानवे ने कही। दरअसल  एसी लोकल ट्रेनों (AC Local Train Fair) के किराए में कटौती को लेकर काफी मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए  रेलवे ने यह फैसला लिया। बतादें कि किराये 50 फीसदी कटौती की जाएगी। इससे अब यात्रियों को रोजाना के सफर में काफी राहत पहुंचेगी।

हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है कि किस तरीके से किराये काम होंगे। बतादें कि सेंट्रल और पश्चिम रेलवे की ओर से डेली 80 लोकल ऐसी ट्रेनें चलाई जाती है। वहां मजूदा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडनवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिए आभार प्रकट किया। मालूम हो कि किराये कम होने से आम लोगों के काफी पैसे बचेंगे, जिसका इस्तेमाल वे अन्य वस्तुओं पर कर संकेंगे। हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने भी किराये कटौती लागू होने की नहीं बताई।