प्रधान मंत्री मोदी ने रखा 9 दिनों का व्रत, जानिए क्या माँगा देवी माँ से ख़ास

नइ दिल्ली : पूरे भारत देश में सिर्फ एक ही वायरस के चर्चे हो रहे है। उस वायरस का नाम है कोरोना वायरस , इस वायरस से बचने के लिए लोग तरह तरह के तरीके भिड़ा रहे है। आपको बता दें की इस ही दौरान भारत में नवरात्रि के शुभ दिन भी चालु हो गए है। यह नवरात्रि 2 अप्रैल तक चलेगी और कई लोग आज से व्रत रखना भी चालु कर दिए हैं ऐसे में भारत के प्रधान मंत्री ने भी नौ दिनों तक व्रत रखा है। इस ही दौरान पूजा अर्चना के वक्त उन्होंने माता से कुछ माँगा भी है।

मोदी जी ने क्या माँगा है उसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये भेजी है। उन्होंने कहा है की इस नवरात्रे पर उन्होंने देशवासियों की अच्छी सेहत की कामना करी है। उन्होंने कहा है की मैं देवी माँ की आराधना काफी समय से कर रहा हूँ। इसके चलते मैंने 9 दिनों का उपवास भी धारण करा है। मेरी इस बार की साधना और प्रार्थना उन सब डॉक्टरों, नर्सो और पुलिसकर्मियों के लिए है जो कोरोना के खिलाफ इस जंग में मेरे और देश वासियो के संग लड़ रहे है।

उन्होंने आगे कहा की हम यह त्यौहार इस कठिन घडी में मना रहे है जब एक बिमारी महामारी का रूप ले चुकी है। यह त्यौहार हमारे आत्मबल को बढ़ाएगा और हमें ताकत देगा की हम इससे लड़ सकें। खबरों के मुताबिक़ कोरोना की पहुँच अब 536 तक हो गई है। इससे भारत में 11 लोगो की मौत भी हो चुकी है। मोदीजी ने सभी से यह आग्रह करा है की वह घरो से बाहर न निकले और सुरक्षित अंदर ही रहे।