JIO Free Recharge के झांसे में ना आए, मिनटों में अकाउंट हो सकता है खाली!

वायरल सन्देश : जिओ के फ्री रिचार्ज के झांसी में आप लोग ना आए, क्योंकि झांसा देकर आपके अकाउंट को खाली कर सकता है। दरअसल, आजकल कॉल मैसेज या फिर वेबसाइट के फर्जी लिंक के जरिए स्कैमर फ्री जिओ रिचार्ज का झांसा देकर यूजर्स की पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में आपको यह समझना होगा कि आप किसी भी तरह के कोई कॉल या मैसेज को अपनी पर्सनल जानकारी उन्हें ना दें, अगर आपके पास किसी भी तरह का कॉल या मैसेज आए जिसमें आपको जिओ का ₹399 वाला रिचार्ज का ऑफर फ्री में दिए जाने की बात कही गई हो तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि यह फ्रॉड का कॉल हो सकता है और आप को झांसे में लेने का नया तरीका भी हो सकता है।

आजकल कॉल या मैसेज या फिर वेबसाइट के फर्जी लिंक के जरिए स्कैमर फ्री जिओ रिचार्ज झांसा देकर लोगों की पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश कर रहा है यहां तक कि कई तरह के यूट्यूब वीडियो भी मौजूद है जो 3 महीने के लिए 399 वाला रिचार्ज फ्री में कराने का दावा भी करते हैं, ऐसे में आप लोगों को सर्तकता बरतनी होगी कि इस तरह के किसी भी कॉल या मैसेज के झांसी में ना आए और उस कॉल या मैसेज पर आप अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें, इस तरह के मैसेज और वेबसाइट की जांच पड़ताल करने पर पता चला है कि ज्यादातर ऐसे लिंक फर्जी होते हैं जिसमें आपके नाम और मोबाइल नंबर समेत कई पर्सनल जानकारियां मांगी जाती है।

एक बार अगर आप इन साइट्स पर अपनी जानकारियां भर देते हैं तो फ्री रिचार्ज अमाउंट पाने के लिए आपसे इस लिंक को 10 फ्रेंड या 10 ग्रुप में शेयर करने को कहा जाता है, अगर आप शेयर करते हैं तो आपको दो तरीके से नुकसान उठाने पड़ सकते हैं पहला यह साइट्स आपके कांटेक्ट इनफार्मेशन को उन टेलीमार्केटिंग कंपनियों को बे सकती है जो आपको लगातार क्रेडिट कार्ड और लोन जैसे ऑफर देने के लिए कॉल करते हैं।

दूसरा साइट्स आपकी निजी जानकारियों को चुरा सकती है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन बुकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड फ्रॉड के जरिए आपका अकाउंट खाली करने के लिए किया जा सकता है। इन सबके बीच आपको एक बात का ध्यान देना होगा कि जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस तरह की किसी भी जानकारी नहीं दे रही है, ऐसे में अगर आपके पास किसी भी तरह का कॉल या मैसेज आए तो आप इस पर आप कोई भी जानकारी शेयर ना करें।