कंडोम समेत इन जरूरी सामान के बढ़ गए दाम, कंपनी ने दी अहम् जानकारी

डेस्क : आने वाले समय में हमें चॉकलेट, कॉफी और कंडोम के दाम महंगे होते हुए नजर आएंगे, बता दें कि किटकैट नाम की चोकोलेट तैयार करने वाली कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट को महंगा करने वाली है। दूसरी तरफ ड्यूरेक्स कंपनी जो ब्रिटेन में स्थित है, वह भी अपने दाम बढ़ाने वाली है।

दरअसल नेस्ले और ड्यूरेक्स नाम की कंपनी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह आने वाले समय में जल्द ही वह अपने उत्पादको को महंगा करने वाले हैं। मशहूर फूड ग्रुप के मालिक मार्क स्क्राडीन्गर का कहना है कि इस साल अनेकों प्रोडक्ट के दाम बढ़े हुए नजर आएंगे।

कंपनियों के अनुसार सभी उत्पादक तैयार करने के लिए इस वक्त बेहद ही ज्यादा लागत आ रही है, जिसके चलते 2021 में भी उत्पादक की लागत की दरों में 11% की बढ़ोतरी देखी गई थी। आने वाले समय में कच्चे तेल और प्लास्टिक को लेकर भी मजदूरी लागत बढ़ गई है। ऐसे में सभी ग्राहकों पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है। कंपनी का पूरा प्रयास है कि ग्राहकों की जेब पर ज्यादा असर ना पड़े जिसके चलते वह लगातार प्रयासरत है।

जल्द ही कंपनी अपने वित्तीय परिणाम को घोषित करेंगे लेकिन यह कार्य करने से पहले ही कुछ कंपनियों ने अपना 3% का इजाफा कर दिया है। लंबे समय से कंज्यूमर गुड्स कंपनियां कच्चे माल और तेल में बढ़ी हुई लागत को लेकर चिंता जता रही थी, ऐसे में अब उनकी चिंता साफ जाहिर हो गई है। बात की जाए ड्यूरेक्स नाम की कंपनी की तो इसकी हिस्सेदारी बड़े स्तर पर बढ़ गई है। इतना ही नहीं बल्कि डिस्ट्रीब्यूशन जब बड़े स्तर पर बढ़ा दिया जाता है तो मांग में भी तेजी देखने को मिलती है।

Exit mobile version