मनीष सिसोदिया का गर्दन पकड़ कर ले गई पुलिस, केजरीवाल ने साधा सरकार पर निशाना

आबकारी मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट ले जाते वक्त पुलिस ने बदसलूकी करी है।ऐसा कहना है दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल का। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर इल्जाम लगाया है कि उसने ने मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करी है वहीं जवाब में दिल्ली पुलिस ने इसे दुष्प्रचार बताया है।

दरअसल आप नेता आतिशी ने ट्विटर पर इस कथित घटना का वीडियो साझा किया और लिखा, ‘‘राउज एवेन्यू अदालत में इस पुलिसकर्मी की मनीष के साथ हैरान करने वाली बदसलूकी. दिल्ली पुलिस उसे तुरंत निलंबित करें.’’इसी वीडियो को अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट कर सवाल उठाने के साथ सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल का कहना है कि क्या पुलिस को ऊपर से ऑर्डर्स मिले थे? केजरीवाल ने कहा कि क्या पुलिस को सिसोदिया के साथ यह दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या उन्हें इसके लिए ऊपर से आर्डर मिले थे? वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह महज एक दुष्प्रचार है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी।


दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘राउज एवेन्यू अदालत में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है. पुलिसकर्मी ने सुरक्षा वजहों से सिसोदिया को पकड़ा हुआ था. न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है.’’ अदालत परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था. आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है. सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म होनी थी.