DA Hike : सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, इस राज्य ने 4 फीसदी बढ़ाया DA

DA Hike Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया है। सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से डीए बढ़ोतरी के ल‍िए द‍िए गए बयान में कहा गया क‍ि राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए डीए बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. नए बदलाव के बाद अब 18,000 रुपये की बेस‍िक पे पर सालाना कुल महंगाई भत्ता 90,720 रुपये होगा.

फ‍िलहाल 38 प्रत‍िशत डीए के आधार पर 18,000 रुपये की बेस‍िक पे वाले कर्मचारियों को 6,840 रुपये का हर महीने महंगाई भत्ता मिलता है.अब इसमें 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता बढ़कर 7,560 रुपये हो गया है. गौरतलब है कि सरकार द्वारा साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है अभी सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा पर यह कदम उठाया गया है।

यह एक बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में बढ़ाया जाता है हालांकि अगर परिस्थितियां प्रतिकूल हो तो इसमें बदलाव भी किया जा सकता है, इससे पहले केंद्र केंद्र सरकार ने जनवरी का ड्यू भत्ता मार्च में बढ़ाया था।इस बार भी महंगाई भत्‍ते में 4 प्रत‍िशत इजाफा होने की उम्‍मीद है. यद‍ि ऐसा हुआ तो डीए 42 प्रत‍िशत से बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाएगा।