होली पर नई दिल्ली से UP-बिहार जाने वालों सभी यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट, जानें – रेलवे का प्लान…

Indian Railway : अगर आप भी होली के शुभ अवसर पर नई दिल्ली से यूपी बिहार आने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की हैं, क्योंकि रेलवे ने यात्रियों को देखते हुए एक बड़ा प्लान तैयार किया है, आप सभी यात्री को ट्रेन में कंफर्म सीट मिलेगी, मालूम हो की कोविड महामारी बहुत से ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती गई, और रेलवे ट्रेनों का परिचालन शुरू करता गया।

बता दे की हिंदुओं के सबसे चर्चित त्योहार होली पर नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों के लिए जाने वालों यात्रियों की बड़ी संख्या होगी। इसी को देखते हुए इंडिया रेलवे (Indian Railway) ने मार्च महीने से ही अत्यधिक संख्या में होली स्पेशल ट्रेनों (Holi special train) के परिचालन का फैसला लिया है। इनमें कई सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन भी होगा। दरअसल, होली त्योहार 18 मार्च को है, ऐसे में इसका ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है। 

बता दें कि भारतीय रेलवे स्‍पेशल ट्रेनों के अलावा भी एक प्‍लान तैयार किया है, यद‍ि दिल्ली से यूपी और बिहार जाने वाले लोगों ने ट‍िकट कराया है और सीट कंफर्म नहीं हुई तो घबराने की बात नहीं है, इस बार रेलवे ने यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों में एक्सट्रा बोगी जोड़ने का फैसला लिया है, इससे क‍िसी भी ट्रेन में अपने क्षमता से ज्‍यादा यात्री सफर कर सकेंगे।