India

Pappu Yadav ने अभिनेता Salman Khan को किया फोन, कहा- ‘मैं हूं ना…’, 

Pappu Yadav Statement Salman Khan : बीते कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग को धमकी देने वाले बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मुंबई पहुंचे. जहां, उन्होंने दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की. हालांकि, वे अभिनेता सलमान खान से नहीं मिल पाए. लेकिन उनसे फोन पर बात की. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुंबई से लौट रहा हूं.. शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई..उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना! उनसे फोन पर बात हुई..वह निडर निर्भीक हैं, अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया..हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.

बता दे की मुंबई पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीक़ी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं. बाबा के परिजनों को जल्द न्याय मिले उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का ख़ात्मा हो!

मालूम हो की पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को धमकी देते हुए X पर पोस्ट करते हुए कहा था कि ये देश है या हिजड़ों की फौज? जेल में बैठा अपराधी लोगों को ललकार मार रहा है, लेकिन, सब मूकदर्शक बने हुए हैं. अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पूरा नेटवर्क 24 घंटे में खत्म कर दूंगा.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button