Pankaj Chaudhary UP BJP President

Pankaj Chaudhary : पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष , कल होगा नाम का एलान

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

UP BJP President : यूपी भाजपा के नए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे. शनिवार को चौधरी के अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया है ऐसे में उनका निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना तय है. पंकज चौधरी पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद करीबी हैं.

रविवार को लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नए अध्यक्ष के नाम का एलान किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नए अध्यक्ष के नाम का एलान करेंगे. यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति 15 जनवरी 2025 को ही होनी थी लेकिन महाराष्ट्र चुनाव, यूपी उपचुनाव और बिहार चुनाव की वजह से यह मामला आगे बढ़ता गया.

10 नेताओं ने रखा नाम का प्रस्ताव

पंकज चौधरी Pankaj Chaudhary के नाम का प्रस्ताव कुल 10 नेताओं ने रखा था. इसमें सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, स्मृति ईरानी, सूर्यप्रताप शाही. स्वतंत्रदेव सिंह, दारा सिंह चौहान, एके शर्मा, कमलेश पासवान और असीम अरुण शामिल हैं. चौधरी के नाम के प्रस्तावकों में से एक ब्राह्मण, एक ठाकुर, एक पारसी, दो भूमिहार, दो दलित और तीन ओबीसी हैं.

मंत्री ने पहले ही किया एलान

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दोपहर में ही अध्यक्ष का एलान कर दिया था. उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि नए प्रदेश अध्यक्ष 7 बार सांसद रहे हैं और आज भी समाज में लोकप्रिय हैं. उन्होंने पार्टी में अहम जिम्मेदारी निभाई है. ये सारी बातें पंकज चौधरी के ही बारे में थी. पंकज चौधरी गोरखपुर से हैं. चौधरी ओबीसी के कुर्मी बिरादरी से आते हैं. इस अहम जिम्मेदारी के मिलने पर उनकी मां भावुक हो गई और छलकते आंखों से कहा कि बेटा आगे बढ़े, बस यही आर्शिवाद है.

Pankaj Chaudhary : कैसी रही है राजनीतिक यात्रा

पंकज चौधरी बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. चौधरी ने राजनीति की शुरुआत पार्षद से की थी, वो गोरखपुर के डिप्टी मेयर रहे. 1991 में पहली बार पंकज सांसद बने. पंकज चौधरी राहत रुह तेल कंपनी के मालिक हैं. अध्यक्ष पद के लिए चौधरी के चुने जाने को लेकर पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि पंचायत और विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

पार्टी कुर्मी वोट बैंक नहीं बंटने देना चाहती है इसलिए आने वाले चुनाव में चौधरी पर दांव लगाया गया है. यूपी भाजपा के ये चौथे कुर्मी सदस्य हैं. इससे पहले विनय कटियार, स्वतंत्र देव सिंह और ओम प्रकाश सिंह कुर्मी समाज से उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Kerala Election Results 2025 : तिरुवनतपूरम में टूटा 40 साल पुराना रिकार्ड, थरुर के गढ़ में खिला कमल..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now