Palak Muchhal : हृदय रोग से जूझ रहे 2 हज़ार बच्चों का करवा चुकी हैं इलाज, कमाई का बड़ा हिस्सा करती है दान..

Palak Muchhal : बॉलीवुड की उभरती हुई सिंगर पलक मुछाल अपनी सुरीली आवाज के लिए तो जानी ही जाती हैं। इसके साथ ही साथ उनको अपने चैरिटी वर्क के लिए भी जाना जाता है। 30 मार्च को पलक मुछाल का जन्मदिन है, ऐसे में उन्होंने अमर उजाला से एक खास इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की। इसके अलावा पलक मुच्छल हृदय रोग से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए जो मिशन चलाती हैं, उसके बारे में भी उन्होंने बहुत कुछ बताया भी और साथ ही जो बच्चे म्यूजिक के क्षेत्र में अपना करियर भी बनाने जा रहे हैं, उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए खास सलाह भी दी।

आज भी मेरी जिंदगी का जो यह मकसद है वह बहुत ही अलग है मुझे लगता है कि स्टारडम कहें या अगर कहें की बहुत सारे लोगें का प्यार मुझे मिलता है तो उसके पीछे बहुत बड़ा कारण है, एक मकसद यह है, जो हमेशा से ही मेरे साथ चलता ही आ रहा है। बहुत सारे लोग बचपन में शोहरत भी कमा लेते हैं और बड़े होकर उसे कायम नहीं रख पाते हैं,

मुझे ऐसा लगता है कि मेरा हमेशा से ही यह लक्ष्य था मैं बहुत छोटी थी तभी से कहती थी कि मेरी जिंदगी का मकसद यही है कि मैं जब तक गाती रहूं, मैं उन बच्चों के लिए भी गाती रहूं जिनके लिए मैं मिशन चलाती हूं। वह मिशन में जारी रख पाई इतने सालों तक इस बात की मुझे बेहद खुशी है। मेरे एक कॉन्सर्ट से 12 से 13 बच्चों की जान बच जाती है तो उस सफलता को मैं एकनॉलेज करती हूं। उन दुआओं का साथ होना मेरे लिए यह सही मायने में स्टारडम है।

जब मैं बहुत छोटी थी उस समय जब मैंने गाना शुरू किया तब से मेरे अंदर ये भावना थी कि किसी के लिए कुछ न कुछ कर पाऊं, क्योंकि मैं खुद एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हूं। तो हमेशा से ही मुझे उस जरिए की तलाश थी। उसी समय मुझे एहसास हुआ कि ईश्वर की बहुत बड़ी देन है मेरी आवाज़, मेरा संगीत, सबसे पहले मैंने कारगिल के सैनिकों के लिए दुकान-दुकान जाकर पैसे इकट्ठे किए।

उसी को देखकर हमारे पास लोकेश नाम के बच्चे के माता पिता हमारे पास आए और उन्होंने मेरे पेरेंट्स से कहा कि क्या आपकी बच्ची हमारे बच्चे की भी मदद भी कर सकती है। तो इंदौर के राजवाड़ा पर एक छोटा सा मंच बनाकर मैंने और मेरे भाई ने गाना शुरू किया। उस दौरान एक ठेले वाले अंकल ने अपनी तांबे की अंगूठी भी मेरे डोनेशन बॉक्स में डाल दी थी। तो बस मुझे ऐसा लगा कि अगर आप किसी अच्छे मकसद के लिए कुछ भी करते हैं