Ritesh Pandey : बेहद खूबसूरत है सिंगर रितेश पांडे की पत्नी वैशाली पांडे, यहाँ देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें..
Ritesh Pandey: भोजपुरी के स्टार गायक रितेश पांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्सर अपने गानों और वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले भोजपुरी सुपरस्टार गायक रितेश पांडे (Ritesh Panday) की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वारयल हुई थी, रितेश पांडेय ने भोजपुरी में कई हिट गाने दिए है उनकी गानों की वजह से भोजपुरी फिल्में काफी कामयाब भी हुई
भोजपुरी गायक रितेश पांडे ने खुद अपने instagram अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरे शेयर की थी. गायक रितेश पांडे की शादी की तस्वीरें (Ritesh Pandey Marriage) देखते ही फैंस उन्हें जीवन की नई शुरुआत की शुभकामनाएं और नव-विवाहित दम्पति को आशीर्वाद भी देना शुरू कर दिया था, हालांकि उनकी शादी से उनकी महिला फैन्स को जरूर एक धक्का लगा होगा
अगर लुक की बात करें तो रितेश पांडे क्रीम और लाल रंग की शेरवानी पहने दुल्हा बने नजर आए तो वहीं उनकी दुल्हनिया ने भी लाल रंग का खूबसूरत जोड़ा पहना. लाल रंग लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहले रितेश पांडे की पत्नी वैशाली काफी खूबसूरत दिख रही थी.
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh panday) ने 14 मई 2021 को वाराणसी (Varanasi) में अपनी मंगेतर वैशाली पांडे के साथ 7 फेरे लिए हैं. कोरोना महामारी के बीच रितेश पांडे और वैशाली पांडे की शादी में सिर्फ परिवार के लोग तथा कुछ खास दोस्त को ही शामिल हुए.
आपको बता दें कि हाल ही में रितेश ने वैशाली पांडे (Vaishali Pandey) से सगाई की थी. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर भी रितेश पांडे चर्चा में भी रहब. फैंस सोशल मीडिया पर रितेश को नए जीवन की शुभकामनाएं भी दिए
काफी खूबसूरत है रितेश पांडे की पत्नी: भोजपुरी सुपरस्टार गायक रितेश पांडेय की पत्नी वैशाली पांडे काफी खूबसूरत है अगर तुलना की जाए तो वो किसी भी भोजपुरी अभिनेत्रियों से खूबसूरती के मामले में कमतर नही हैं। इन दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत है।