न बैंड-बाजा…न बाराती…महज 2000 रुपए के खर्चे में IPS ने IAS से रचा ली शादी

IPS P Mounica And IAS Yuvraj Marmat Marriage : इन दिनों आईएएस और आईपीएस की शादी IAS-IPS Wedding काफी ट्रेंड में चल रही है। इसी बीच एक और आईएएस और आईपीएस जोड़े की शादी की खबर सामने आई हैं। लेकिन इस शादी की सबसे अलग बात ये हैं की ये शादी ओरो की तरह नहीं की गई बल्कि इस शादी को ओरो से हटकर बड़ी ही सादगी से पूरा किया है। आपको बता दे की आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका ने बीते दिनों शादी रचाई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने शादी में कुल दो हजार रुपयों का खर्च किया हैं। जी हां मात्र दो हजार में दोनोंIAS-IPS Wedding ने शादी की हैं। इस पैसे में वरमाला, मिठाई और कोर्ट की फीस भी शामिल हैं।  आपको बता दे की युवराज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं वहीं पी मोनिका तेलंगाना कैडर की आईपीएस हैं।

युवराज और मोनिका ने कोर्ट में ही एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली। बताया जा रहा हैं की मोनिका और युवराज दोनों पहली बार अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही मिले थे। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनो एक दूसरे से प्यार कर बैठे। जिसके बाद अब दोनों शादी कर पति पत्नी के बंधन में बंध गए हैं।

युवराज मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं। जबकि मोनिका आईपीएस होने के साथ ही फैशन आइकन भी हैं। मोनिका सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए खूब मशहूर है। आए दिन मोनिका इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं।

मोनिका की इन्ही स्टाइलिश फोटोज को देखकर हर कोई यही सोचता हैं की वे जरूर ही कोई एक्ट्रेस होगी।  लेकिन फैंस इस बात से भी खुश हैं की वे आईपीएस अधिकारी हैं। ऐसे में IAS-IPS Wedding शादी के बाद अब फैंस भी दोनों को एक नजर देखने के लिए बेताब हैं।