बीएचयू में एडमिशन पाने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

जो छात्र आने वाले समय में एशिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालय यानी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते है उनके लिए एक अच्छी खबर है क्यूंकि 2020 -2021 की प्रवेश परीक्षा के आवेदन चालु कर दिए गयें है। अपने मन पसंदीदा पाठ्यकर्मो को चुनने के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाना होगा। इस विश्वविद्यालय में परीक्षा हेतु 200 शहर को चुना गया है। आपको बता दें की पिछले शैक्षणिक सत्र में 5 लाख से ज्यादा आवेदन आये थे। इस विश्विद्यालय  परीक्षा 26 अप्रैल से 29 मई के बीच होने की सम्भावना है और पिछली बार से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद है।

इस साल 2020 -2021 सत्र में प्रवेश के लिए 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। इस तिथि के बाद फॉर्म नहीं भरे जायेंगे। प्रवेश पत्र फॉर्म के जमा होने के 15 -20 दिन के भीतर हो सकता है। आपको फिर से बता दें की परीक्षा 200 शहर में आयोजित होगी और वह भी 26 अप्रैल से 29 मई के बीच , इस परीक्षा में सहायता सेल का भी गठन करा है ताकि बाहर से अभियर्थियों को परेशानी ना महसूस हो। ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी Apply Application Guidelines के लिंक पर डिटेल में दी गई है।