अब भारत के किसी भी राज्य में बेफिक्र होकर चला सकते हैं अपनी गाड़ी, आ गया BH Series वाला नंबर, जानें- सबकुछ

डेस्क : केंद्र सरकार ने आम लोगों को थोड़ी सहूलियत देने के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की है, इस स्कीम के तहत अब देश का कोई भी नागरिक देश में बेफिक्र होकर अपनी गाड़ी चला सकता हैं, तो चलिए आपको विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं, दरअसल भारत सरकार ने हाल ही में वाहन पंजीकरण के लिए ‘BH Series’ की शुरुआत की थी।

जानिए- कैसे फायदा मिलेगा? बता दे की इस सीरीज के तहत कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने संसद में ‘BH सीरीज’ का ‘लोगो’ भी पेश किया था। इस सीरीज के नंबर प्लेट के तहत आप अपनी गाड़ी को देश में कहीं भी चला सकते हैं। जिसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका ट्रांसफर किसी अन्य राज्य होता रहता है। ऐसे अगर आप सिर्फ एक बार ‘BHसीरीज’ का नंबर रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो, उन्हें दूसरे राज्यों में इसे बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

क्या बदलाव किया गया है? हाल ही में भारत सरकार ने नए वाहनों के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन मार्क पेश किया गया है। जिसमें नए वाहनों-भारत श्रृंखला (BH-सीरीज़) के लिए एक न्यू रजिस्ट्रेशन मार्क सामने रखा गया है, जिसमें बताया गया है कि, वाहन मालिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए, इस पंजीकरण चिह्न के लिए किसी नए रजिस्ट्रेशन मार्क के असाइनमेंट की आवश्यकता नहीं होगी।

कौन लोग आवेदन कर सकता है: बता दे की ‘BH सीरीज’ रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन केवल वही लोग कर सकते हैं, जिनकी नौकरी एक से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होती रहती है। फोर एग्जांपलसेना के कर्मचारी या अधिकारी, रक्षा मंत्रालय, केंद्रीय विभाग और निजी या सेमी सरकारी कार्यालय जिनके देश के कम से कम चार प्रांतों में आफिस मौजूद हैं।