कभी पढ़ने के लिए CM नितीश से लगाया था गुहार, अब फर्राटेदार इंग्लिश में कर रहा है बात, देखिए – Viral Boy Sonu क़ो….

Viral Boy Sonu: “कौन कहता है कि आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” इस पंक्ति को नालंदा के वायरल बॉय सोनू (Viral Boy Sonu) ने चरितार्थ कर दिया। आज से 1 साल पहले महज 11 साल के सोनू (Viral Boy Sonu) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंख में आंख डालकर मदद की गुहार लगाई थी। बच्चे की हिम्मत लोगों ने सराहा था। तो कईयों ने भला बुरा भी कहा। लेकिन अच्छे संस्थान में एडमिशन करवाने की गुहार लगाने वाला सोनू आज अंग्रेजी बोल रहा है। सोशल मीडिया पर सोनू का यह वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से।

नालंदा का रहने वाला 11 साल का सोनू बीते साल सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा। कई नेता और समाजसेवियों ने इसे गोद लेने भी आए। उस वक्त सोनू को पढ़ाने को लेकर काफी बवंडर मचा था। इस सब के बाद कोटा स्थित एलेन वालों ने सोनू को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। सोनू आज वहां पढ़ रहा है। सोनू आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपडेट करता रहता है। एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ जिसमें सोनू अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है। इसमें सोनू यूजर्स का हाल भी पूछ रहा है।

सोनू में कुछ कर गुजरने की ललक है। यही सोनू को आज इस मुकाम तक ले गया। पिछले साल एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने पहल की और बिहार के बच्चे सोनू के करियर को संवारने की घोषणा की। सोनू भी यहीं से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। पिछले साल ही सोनू का एडमिशन एलन एकेडमी में हुआ था, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एलन एकेडमी उठाती है।