खुशखबरी! अब महज ₹369 में मिलेगी LPG Gas Cylinder, बुकिंग की भी जरूरत नहीं.. जानें –

डेस्क : LPG की घटती कीमत से देश भर के आम नागरिकों को राहत मिलने वाली है। देश की प्रमुख एलपीजी कंपनियों ने गुरुवार 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। एलपीजी (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये हो गई है।

LPG Cylinder

पहले 999.50 रुपये था। इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत 2346 रुपये से बढ़कर 2354 रुपये हो गई है। हालांकि, बाजार में 369 रुपये का गैस सिलेंडर भी उपलब्ध है। 369 रुपये के इस गैस सिलेंडर के लिए न तो प्री-बुकिंग की जरूरत है और न ही इसका एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत है।

lpg-cylinder

देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) वर्तमान में 5, 10, 14.2, 19 और 47.5 किलोग्राम के इस गैस सिलेंडर की बिक्री करती है, जिसमें से 5, 10 और 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर घरेलू हैं। उपयोग के लिए हैं, जबकि 19 और 47.5 किलोग्राम के गैस सिलेंडर व्यावसायिक उपयोग के लिए हैं।