अब Driving Licence के बिना कहीं भी जाए, नहीं कटेगा चालान, ये रहा नया नियम, फटाफट जानिए

डेस्क : कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं यात्रा पर निकलते हैं, और साथ में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence) लेना भूल जाते हैं, ऐसे में ही ऐन वक्त पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपको रोक लेता है, और ड्राइविंग लाइसेंस मांगता है, और नहीं दिखाने के जुर्म में आपका भारी-भरकम चालान (Chalan) कटता है, लेकिन अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा? क्योंकि अब एक नया जुगाड़ आ चुका है जो आपका भरी भरकम चालान कटने से बचाएगा।

दरअसल,  कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस को डिजी लॉकर में रखने की अनुमति दे दी गई थी, जिसके बाद अब आपको अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस की फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बहुत सारे लोगों को यह बात मालूम नहीं था? लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा कई बार होता है, जब आप ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना भूल जाते तो आज हम आपको इस दिक्कत से बचने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए एक सरकारी डिजिलॉकर ऐप आपकी मदद करेगी, जिसके माध्यम से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस समेत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज सुरक्षित कर सकते हैं। जब भी आपको ऐसा लगे कि ट्रैफिक चेकिंग होने जा रही है तब आप इन दस्तावेजों को अपने स्मार्टफोन से सीधे ट्रैफिक पुलिस को दिखाकर निकल सकते हैं, क्योंकि सरकारी डिजिलॉकर ऐप में होने की वजह से यह दस्तावेज पूरी तरह से मान्य होंगे भले ही यह डिजिटल फॉर्म में क्यों ना हो।

बता दे की इस सुविधा के आने के बाद से बहुत से लोगों की समस्या खत्म हुई है, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने साथ स्मार्टफोन रखना नहीं भूलते हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि इस मोबाइल ऐप में अपने डॉकोमेंट सुरक्षित रख दिए जाए।