IRCTC ने बेडरोल को लेकर दी ये बड़ी जानकारी, ट्रेन में कंबल-चादर मिलेगा या नहीं जानें – नई व्यवस्था..

Indian Railway : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक बार फिर बेडरोल की सुविधा शुरू की है. रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद विभिन्न मंडलों में बेडरोल मिलने लगे हैं, लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे कई यात्री बेडरोल नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बेडरोल सुविधा के बारे में जानने का तरीका लेकर आया है.

इसके लिए रेलवे ने एक लिंक जारी किया है। जिस पर जैसे ही आप ट्रेन नंबर डालेंगे आपको जानकारी मिल जाएगी कि उक्त ट्रेन में बेडरोल की सुविधा है या नहीं। मालूम हो की कोरोना काल में बेडरोल सुविधाएं बंद होने से यात्री काफी हो गए हैं। इस दौरान यात्री खुद अपने घरों से बेडरोल ला रहे थे। इससे यात्री सर्दियों में कंबल लेकर ट्रेनों में चलते थे, लेकिन अब रेलवे ने कोरोना लगभग खत्म होते ही यह सुविधा बहाल कर दी है.

झांसी मंडल की सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा : कोरोना के बाद अब झांसी मंडल की सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा मिलने लगी है. इसमें झांसी से चलने वाली ट्रेनों के साथ ग्वालियर से चलने वाली पांच ट्रेनें शामिल हैं। ग्वालियर में दो महीने पहले तक सिर्फ एक ट्रेन में बेडरोल की सुविधा थी, लेकिन अब यह सभी में उपलब्ध है।

इस तरह आप जान सकते हैं बेडरोल की जानकारी : https://contents.irctc.co.in/en/LINEN.html लिंक पर पता कर सकते हैं कि ट्रेन में बेडरोल उपलब्ध है या नहीं। अगर आपकी ट्रेन में बेडरोल की सुविधा है तो आपको मिल जाएगी। इसमें सभी ट्रेनों की लिस्ट एक साथ आएगी।