Nitin Naveen

Nitin Nabin : कुछ ही देर में दिल्ली पहुंचेंगे नितिन नवीन, पार्टी मुख्यालय में होगा ग्रैंड वेलकम..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Nitin Nabin : बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन प्रसाद सिंहा अब बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष बनने के साथ ही उनके दिल्ली दौरे का कार्यक्रम तय हो गया. दिल्ली के लिए भाजपा नेता 11 बजे पटना एयरपोर्ट से रवाना हुए. दिल्ली के लिए निकलने से पहले नितिन नबीन (Nitin Nabin) अहले सुबह पटना के महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.

इसके बाद उन्होंने अपने दिवंगत पिता नबीन किशोर सिंहा को श्रद्धांजलि भी दी. फिलहाल वो पटना से निकल चुके हैं और दोपहर 2 बजे आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के सातों बीजेपी सांसद उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद पार्टी के मुख्यालय में उनका ग्रैंड वेलकम होगा.

बिहार की जीत का इनाम

नितिन नबीन की नियुक्ति बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में बिहार विधानसभा में एनडीए की शानदार जीते के एक महीने बाद हुई है. इस चुनाव में बिहार में भाजपा ने 89 सीटें जीती थी और सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. बिहार में नेता का विधायक और मंत्री के रुप में बेहद प्रभावी कार्यकाल रहा है. नितिन नवीन को जमीनी स्तर पर काम करने वाला नेता माना जाता है. इनकी छवि एक युवा, मेहनती और संगठन में काम करने वाला और विनम्र स्वभाव वाले नेता की है. वर्तमान में नबीन बिहार सरकार में नीतीश कुमार की सरकार में सड़क निर्माण मंत्री हैं.

45 वर्ष की आयु में बड़ा मकाम

बीते दिन में की गई घोषणा के साथ ही 45 साल में यहां तक पहुंचने वाले सबसे पहले नेता बन गए हैं. भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद संभालने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं. नितिन के पास लगभग 2 दशकों का संगठनात्मक अनुभव भी है. उनके पिता नबीन किशोर सिंहा जनसंघ के नेता थे और बिहार में विधायक रहें. छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान के दौरान उनके काम करने का तरीका और संगठनात्मक कौशल शीर्ष नेतृत्व के नजर में आया जिसके लिए उन्हें इतने बड़े पद के लिए चुना गया.

गांव में खुशी का माहौल

नीतीन नवीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उनके पुश्तैनी गांव में जमकर जश्न मना. नवादा जिले के रजौली स्थित अमावां गांव में लोगों में खुशी की लहर दौर उठी है. नितिन इसी गांव के मूल निवासी है. नितिन लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वहां गए थे और पूजा अर्चना भी की थी. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now