आ गया Train में लगेज ले जाने का नया नियम! जानें ले वरना देना पड़ेगा 6 गुना जुर्माना..

डेस्क : भारतीय रेलवे में यात्रा से जुड़ी एक अहम खबरें सामने आई है, अगर आप भी भारतीय रेलवे में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है, क्योंकि ट्रेन सफर में लगेज ले जाने को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप भी रेलवे के तय नए नियम के मुताबिक, ज्यादा सामान लेकर जाते हैं तो आपको भारी जुर्माना से गुजरना पड़ सकता है इसीलिए इस खबर को बारीकी से पढ़ ले। चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं।

नए नियम क्या है? बता दे की अगर आप भी ट्रेन सफर में जरूरत से ज्यादा सामान लेकर जाते हैं तो आपको 6 गुना जुर्माना देना पड़ सकता है, अगर नए नियम की बात करूं तो अब ट्रेन में हवाई जहाज की तरह सामान ले जाने की सीमा तय की गई है, इसके लिए रेलवे की तरफ से सख्त नियम भी बनाया गया है, इस नियम के तहत एक यात्री ज्यादा से ज्यादा 50 KG तक का ही सामान ले जा सकते हैं, अगर किसी यात्री के पास इससे अधिक सामान है तो रेलवे नियम के अनुसार उसे उसका अलग से किराया देना होगा।

जानिए अलग-अलग कोच के शुल्क : बता दे की अगर कोई यात्री AC Coach में सफर कर रहे हैं तो वह अपने साथ 70 KG तक का सामान आसानी से बिना एक्स्ट्रा शुल्क के ले जा सकते हैं, जबकि, स्लीपर (SL) में यात्रा करने वाले यात्री अपने साथ 40KG तक ही सामान ले जा सकते हैं, अगर आप इससे ज्यादा सामान ले जाते हैं तो आपको इसके लिए एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा।

कितना जुर्माना लगेगा : अगर आप रेलवे के तय नियम से ज्यादा सामान लेकर जाते हैं तो उसका अलग से शुल्क देना होगा, यात्रियों को कम से कम 30 रुपये तक शुल्क भरना होगा, इसके अलावा रेलवे ने अपने इस नियम में छूट भी दी है। अगर ट्रेन में कोई मरीज यात्रा कर रहा है तो रेलवे नियम के अनुसार ऐसे यात्री अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और स्टैंड भी ले जा सकते हैं।