Neha Kakkar: कभी नेहा के पिता समोसे बेच करते थे परिवार का गुजारा, जानें – सिंगर के स्ट्रगल की कहानी

Neha Kakkar: बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर की लिस्ट में शामिल नेहा कक्कड़ आजकल म्यूजिकल रियलिटी शो इंडियन आइडियल में बतौर जज नजर आती है, नेहा कक्कड़ के अलावा उनकी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ दोनों ही सिंगर है. यंग जनरेशन में नेहा कक्कड़ की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है. नेहा कक्कड़ आज जिस मुकाम पर है वहां पहुँचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया हुआ हैं. आज हम बात करेंगे नेहा कक्कड़ के अर्ली लाइफ के बारे में

चाय समोसे की दुकान चलाते थे नेहा के पिता : नेहा कक्कड़ के पिता चाय समोसे की दुकान चलाते थे. नेहा के पिता की दुकान उनकी बहन को रुको करके कॉलेज के बाहर वजह से सोने को कम को बार-बार उसके दो ट्रोल भी कर देते थे. इंडियन आइडल मैं नेहा कक्कड़ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए यह सब बताया काफी भावुक हो गई।

नेहा कक्कड़ 4 साल की उम्र में ही माता के जगराते में गाना शुरू किया उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया आज वह सिंगर सिर्फ अपनी बीवी सोनू कक्कड़ के ही वजह से बन पाए हैं बुरे समय में नेहा की बड़ी बहन सोनू ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और काफी हिम्मत भी दी, नेहा कक्कड़ ने ऐसे चाहिए आयोजनों में गाने गाए इसके बाद वह सीधे मुंबई चली आई और इंडियन आईडल टू में ऑडिशन लिया लेकिन नेहा जल्दी से इस रियलिटी शो से एलिमिनेट भी हो गई