क्या ‘पनौती’ ने विश्वकप हरवा दिया? Mohammed Shami ने दे दिया करारा जवाब, देखिए- Video…

डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को मात दे कर खिताब जीता। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद अब राजनीतिक विवाद शुरू हो गई है। राजस्थान में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती कहा था।

इस पर राजनीति शुरू हो गई है। इस संबंध में गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी बयान सामने आया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर शमी का मीडिया बाइट खूब वायरल हो रहा है।

मीडिया से बात करते हुए शमी ने कहा, ”यार, हमें ये विवादित सवाल समझ नहीं आते। उन बुनियादी चीज़ों पर ध्यान दें, जिन पर टीम पिछले दो महीनों में कड़ी मेहनत की है। मैं इस राजनीतिक एजेंडे को नहीं समझता हूं।” आपको बता दें कि भारत की हार के बाद मैच देखने पहुंचे नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम भी पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बात की और मोहम्मद शमी को गले भी लगाया, जिसकी तस्वीर शमी ने शेयर की।

इसके अलावा शमी से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि और कौन सी कमियां सुधारी जा सकती हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”कुल मिलाकर सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने 11 में से 10 मैच जीते। उस समय 10 में से 10 जीत रही थी।

आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी, कौशल की कोई कमी नहीं थी। मुझे लगता है कि एक बुरा दिन भी हो सकता है, जो किसी भी समय हो सकता है। मेरे हिसाब से वो दिन हमारा नहीं था। ऐसा कुछ भी नहीं था जो हमें नीचे गिरा दे या हमारा मनोबल गिरा दे।”