IMD Weather Update : इन राज्यों में अगले 5 दिनो तक तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश, अलर्ट

IMD weather update: भारत के ज्यादत हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने कहर मचा रखा है तो वहीं दिल्ली और नोएडा में एक बार फिर तेज धूप और उमस भरी गर्मी देखने को मिल रहित है। इस उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है।

आज भी नोएडा वालों को उमस भरी गर्मी से परेशान करके रख दिया हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जल्द दिल्ली वालों को इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और दिल्ली में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। जबकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पहले से ही तेज बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है।

वही असम, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, समेत कई अन्य राज्य ऐसे हैं जहां आगे आने वाले दिनों में तेज हवा के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस महिने भी बारिश थमने नहीं वाली है इस महिने भी कई राज्यों में तेज बारिश होने की आशंका है।

अब तक की हुई बारिश ने सबसे ज्यादा हाहाकार गुजरात में मचाया है वहां के लोगों का बारिश ने आम जन जीवन तहस नहस कर रखा है। कई जगहों पर भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है जिससे लोगों का कहीं भी आना जाना मुश्किल होगया है। IMD के अनुसार अगले 4-5 दिनो तक दक्षिण भारत, कोंका और गोवा में बारिश का दौर जारी रहेगा।

IMD के अनुसार 4 जुलाई और 5 जुलाई को केरल में बारिश होगी तो वहीं 4 जुलाई को कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। अगले 5 दिनो तक बारिश दक्षिण भारत में हावी रहेगी।

बिहार में क्या है मौसम का हाल?

बिहारवासी भी बारिश के बूंद के लिए कई दिनों से तरस रहे थे। लेकीन, शनिवार सुबह से बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। बिहार में बारिश धीरे-धीरे लय में आना शुरू कर दिया है। आज यानी 4 जुलाई को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है तो इधर गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। विभाग ने भोजपुर, गया, नवाद, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर, बक्सर, रोहतास में बारिश के साथ वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी है।

IMD ने महाराष्ट्र में बारिश को लेकर किया ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD ने आने वाले 5 दिनो तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की आंशका जताई है। IMD ने गुजरात को लेकर भी 6 और 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।