Manoj Bajpai: कभी खाने तक के पैसे नहीं थे, आज करोड़ों के बंगले में जीते हैं आलीशान लाइफस्टाइल….

Manoj Bajpai : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्हें एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में जाना जाता है। वह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलो-दिमाग पर राज करते हैं। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की एक फिल्म 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसका नाम गुलमोहर है। मनोज ने आज अपने करियर में सफलता हासिल की है। लेकिन यहां पहुंचना आसान नहीं था। इसके लिए बड़ा संघर्ष हुआ है। आइए जानते हैं विस्तार से।

मेहनत के दम पर पाया कामयाबी : मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं दिल्ली से मुंबई के लिए निकला तो वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था। मैं दिल्ली में 18 घंटे काम करता था और कभी-कभी बिना पैसे के भी। लेकिन रचनात्मक संतोष और आनंद था। हमें नहीं पता था कि हमारा खाना कहां से आएगा। हमारे पास बस के किराए के भी पैसे नहीं थे, इसलिए हम 10 किलोमीटर पैदल चलते थे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अंग्रेजी नहीं जानता था, इसलिए मैं धाराप्रवाह बनने के लिए अभ्यास करता था और लोग मुझे पागल समझते थे। लेकिन तमाम दिक्कतों के बावजूद मैं व्यस्त था। जब मैं मुंबई आया तो मेरे पास न काम था, न पैसे और न ही खाना।” उन्होंने यह भी कहा कि वह उनकी एक्टिंग स्किल्स पर सवाल उठाते थे और अगर कोई उनकी तारीफ करता था तो उन्हें लगता था कि उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। वहां उन्होंने कहा, ‘जब आप खुद पर शक करने लगते हैं तो वह सबसे बुरा दिन होता है।’

इस फिल्म से की एंट्री : हालांकि, मनोज बाजपेयी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में द्रोह काल नाम की एक फीचर फिल्म में एक मिनट के रोल से की थी। जिसके बाद उसी साल फिल्म बैंडिट क्वीन में उन्हें डकैत का एक छोटा सा रोल भी मिला। और आज ये बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता बन चुके है।