अब घर बैठे महज 20 मिनट में बनाएं Driving Licence, बस करना होगा ये काम, जानें – पूरी प्रक्रिया

डेस्क : मौजूदा समय में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनाने के लिए कितनी तकलीफो का सामना करना पड़ता है, यह बात से तो हर लोग वाकिफ हैं! खासकर, दलालों और RTO के चक्कर से आम लोग परेशान हो जाते हैं। लेकिन इसी बीच आज आप लोगों को इस आर्टिकल माध्यम से बेहद आसान प्रक्रिया में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनाने की विधि बताएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस को बना सकते हैं, चलिए डिटेल में जानते हैं।

मालूम हो कि ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले लर्निंग बनवाना पड़ता है! लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आवेदक को पहले अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को मोबाइल नंबर (Mobile Number) से लिंक कराना होगा। मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद ही लर्निंग डीएल (Learning Licence) के लिए फॉर्म भरने की अनुमति होगी, जिसके बाद परिवहन कार्यालय से आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। वहीं आवेदक अगर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो उन्हें अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उनके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा।

जानिए कैसे आवेदन करना होगा?

  • परिवहन सारथी पोर्टल पर जाएं और राज्य चुनें।
  • ‘न्यू लर्नर लाइसेंस ‘ पर क्लिक करें, जिसके बाद न्यू पेज ओपन जाएगा।
  • यहां अपने बारे में जा जानकारी, अपना पता, फोन नंबर आदि भरना पड़ेगा।
  • फिर फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी
  • इसके बाद टेस्ट के लिए तारीख चुनें।
  • आखिरी स्टेप है फीस जमा करनी होगी।
  • यहां तक ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको टेस्ट के लिए RTO जाना पड़ेगा।
  • इसके कुछ दिन बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह ऑनलाइन प्रक्रिया सिस्टम आधार पर बेस्ड होगी, जिसके लिए आवेदक को अपनी ओर से कोई बदलाव करना संभव नहीं होगा। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर डालना होगा। साथ ही आवेदक की डिटेल DL फार्म पर अपलोड हो जाएगी। इसके बाद फीस जमा करनी होगी। आवेदक के फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी, इस में सफल होने के बाद परिवहन कार्यालय से आवेदक की मोबाइल पर टेस्ट का पासवर्ड भेज दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद आवेदक को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा, जिसमें पास होने पर खुद DL डाउनलोड हो जाएगा।