Bihar

Sitamarhi Railway Station : बदल जाएगा सीतामढ़ी स्टेशन का नाम, जानें- नया नाम..

Sitamarhi Railway Station : देश में पिछले कुछ वर्षों से रेलवे बोर्ड के द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों के नाम का बदलने का सिलसिला जारी है. बीते माह पहले सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का भी नाम बदलने को लेकर आवाज उठाई गई थी. इसी कड़ी में बिहार के एक और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नाम बदलने वाला है….

आपको बता दे की सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने “सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन” का नाम बदलने की मांग उठाई है. सांसद ने सीतामढ़ी स्टेशन का नया नाम रखने की मांग उठाई है. दरअसल, समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का बदलकर “सीतामढ़ी धाम स्टेशन” करने की मांग की है. साथ ही सांसद देवेश ने यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए विभिन्न सुझाव दिए….

बैठक में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सीतामढ़ी मां सीता की जन्मस्थली है और इसका सांस्कृतिक महत्व है. सांसद देवेश ने सीतामढ़ी स्टेशन पर वासिंग पिट की कमी को प्रमुख समस्या बताया. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी स्टेशन पर वासिंग पिट न होने के कारण यहां से नई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है.यही वजह है की यहां ट्रेनें अधिक समय तक नहीं रूकती है. यही नहीं सांसद ने दिव्यांगों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए रेलवे स्टेशन पर अलग टिकट काउंटर की मांग की. मौजूदा समय में एक ही टिकट काउंटर है, जिसकी वजह से यात्रियों को अधिक परेशानी होती है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button