किसान की बेटी ने बिना कोचिंग के IAS ऑफिसर बन बढ़ाया पिता का मान, ऐसे निकाला UPSC परीक्षा…

IAS Tapasya Parihar Success Story :  IAS बनना आसान नहीं है। इस पद हासिल करने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ता है। अगर मेहनत और लगन जमके किया जाए तो आईएएस बन जाना भी कोई बड़ी बात नहीं है।

इसी कड़ी में आज हम आईएएस तपस्या परिहार (IAS Tapasya Parihar)की बात कर रहे हैं। जिहोने ने 2017 बैच में 23वीं रैंक प्राप्त की है। तपस्या परिहार आईएएस बनने के बाद अपने एक ऐसे कदम को लेकर सुर्खियों में रही जिसे जानकर शायद आप भी हैरान रह जाए। आइए आज तपस्या परिहार के सुर्खियों में रहने का कारण और यूपीएससी क्लियर करने के पीछे के संघर्ष को जानेंगे।

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली IAS तपस्या परिहार के पिता पेशे से किसान हैं। तपस्या ने अपनी शादी में कुछ ऐसी शर्ते रख दी, जिससे माहौल गरम हो गया था। दरअसल तपस्या ने कन्यादान करने से पिता को मना कर दिया था। इसके बाद आईएएस तपस्या परिहार सोशल मीडिया और अखबारों में खूब सुर्खियों में रहीं। तपस्या की शादी आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से हुई है।

IAS तपस्या परिहार की पढ़ाई

इनकी स्कूलिंग की बात करें तो नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय जिन्होंने स्कूलिंग की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए इंडिया लॉ सोसायटी लॉ स्कूल से एलएलबी करने पुणे चली गई। आईएएस तपस्या परिहार ने अपने इस मुकाम को दूसरे अटेम्प्ट में पाया। पहले प्रयास में मिली असफलता के बाद तपस्या परिहार ने सेल्फ स्टडी करने का फैसला लिया।

पिता को कन्यादन करने से किया मना

जब तपस्या परिहार 2021 में IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी कर रही थीं, तो उन्होंने कन्यादान की रस्म से इनकार कर दिया और अपने पिता से कहा कि वह दान देने वाली वस्तु नहीं हैं। उनके परिवार वालों के साथ-साथ दूल्हे पक्ष के लोग भी इस बात से सहमत थे कि कन्यादान के बिना भी शादी की जा सकती है।