इंदिरा गाँधी का रोल निभाने जल्द उतरेंगी कंगना स्क्रीन पर, आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार का होगा ज़िक्र

डेस्क : कंगना रनौत बीते कुछ वर्षों से चर्चा में रही है। आपको बता दें कि वह महिलाओं पर आधारित फिल्म करने लगी है और जब से वह महिलाओं पर आधारित फिल्म करने लगी है तब से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार वह आईकॉनिक महिला का रोल अदा करने वाली हैं। जिसमें वह इंदिरा गांधी बनने जा रही है उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इंदिरा गांधी का रोल स्क्रीन पर करेंगी। लेकिन, वह अपने आपको काफी खुश किस्मत मान रही हैं क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी ने भारत की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत का नेतृत्व सन 1970 से लेकर 80 के बीच किया था। इंदिरा गांधी के काल के दौरान इमरजेंसी का प्रयोग भारत में किया था। इस फिल्म को लेकर वे कहती हैं कि अब हर डायलॉग इस फिल्म का आखिरी स्टेज पर पहुंच गया है जल्द ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है और यह इंदिरा गांधी से प्रेरित होकर बनाई जा रही है लेकिन यह उनकी बायोपिक नहीं है।

इस फिल्म का उद्देश्य सिर्फ यह है कि उस समय की राजनीति को लोगों के आगे पेश किया जाए। जिससे कि लोगों को सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य समझने में आसानी हो। यह फिल्म एक किताब पर आधारित है लेकिन उन्होंने साफ नहीं बताया कि किताब का नाम क्या है कंगना के साथ और भी दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। इंदिरा गाँधी का दबदबा भारतीय राजनीति में रहा है। कंगना रनौत ने अपने टि्वटर हैंडल पर यह साफ किया है कि वह जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी के पॉलिटिकल रोल में दिखने वाली है। साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यह कोई बायोपिक नहीं है बल्कि आज की जनरेशन को वह समझाना चाहती हैं कि उस दौर की पॉलिटिक्स कैसी थी।