सावधान! गलती से भी अपने बच्चे को मत लगाना Johnson Baby Powder, कैंसर की सबसे बड़ी वजह बना प्रोडक्ट – दुनिया करेगी बैन

डेस्क : भारत में छोटे शिशु बालकों को गोरापन लाने के लिए महिलाएं अधिकतर बेबी जॉनसन पाउडर(Johnson Baby Powder) का इस्तेमाल करती है, और अभी भी करते आ रही है, लेकिन अब आप लोगों को संभलने की जरूरत है, क्योंकि इस पाउडर से जुड़ी एक आम खबरें सामने आ रही है,

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस पाउडर में कैंसर होने के बात सामने आई है, जिसको लेकर अब पूरी दुनिया में यह पाउडर प्रतिबंध हो सकता है। ब्रिटेन में कंपनी के शेयरधारकों ने एकजुट होकर इस पाउडर की बिक्त्रसी पर वैश्विक प्रतिबंध का प्रस्ताव बनाया है। आपको बता दें कि अमेरिका में इस पाउडर में एस्बेस्टस नामक एक प्रकार का क्त्रिस्सोटाइल फाइबर मिला था, जिसके बाद इससे कैंसर होने की बात सामने आई थी,

उसके बाद करीब हजारों महिलाओं ने उसके पाउडर से बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में मुकदमे किए। बाद में इस पर कंपनी ने सेल घटने का बहाना बना 2020 में अमेरिका व कनाडा में पाउडर बेचना बंद कर दिया। लेकिन, आज भी ब्रिटेन, इंडिया सहित दुनिया के बाकी देशों में इसे बेच रही है।

लेकिन इसी बीच ब्रिटेन में एक निवेश प्लेटफॉर्म ट्यूलिपशेयर ने कंपनी के शेयरधारकों की ओर से यह बिक्री रोकने का प्रस्ताव तैयार किया। शेयरधारक अपने शेयरों को साथ में जमा कर प्रस्ताव के लिए जरूरी शेयर संख्या जुटा रहे हैं। अमेरिका की स्टॉक मार्केट नियामक एजेंसी एसईसी को यह प्रस्ताव भेजा गया है। अप्रैल में कंपनी की सालाना बैठक है, जहां यह प्रस्ताव लाने का प्रयास हो रहा है।