प्यार-मोहब्बत के चक्कर में हमेशा लड़कियों को गलत ठहराना सही है? जानिए – तेजतर्रार IAS अफसर ने क्या कहा..

डेस्क : बिहार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो आपको सचेत भी करेगी और सोचने पर मजबूर भी.. दरअसल, बिहार के पूर्णिया डीएम राहुल कुमार (DM Rahul Kumar) के ट्वीट के बाद एक मामला सामने आया है। डीएम के ट्वीट पढ़ कर सब उन्हें सराह रहे हैं।

क्या है मामला : जिला अधिकारी राहुल कुमार ने ट्वीट में बताया कि एक व्यक्ति उनके कार्यालय में उनसे मिलकर कहा कि उनकी बेटी का प्रेमी जिससे बात चीत नहीं थी, वो उन्हें ब्लैक मेल कर रहा है। उन्होंने बताया कि वो लड़का उनकी बेटी का पर्सनल चैट्स की वीडियो रिकॉर्डिंग अपने पास रखा है। वीडियो उन्हें यानी लड़की के पिता को भेज कर ब्लैक मेल कर रहा है।

उसके बाद लड़की के पिता जिला अधिकारी के पास रोते हुए कहा “हमारा परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं है, हमारी इज़्ज़त चली जाएगी।” मजिस्ट्रेट के साथ बैठे पुलिस अधीक्षक ने उससे लड़के का विवरण लिया और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अब जिला अधिकारी ने जो ट्वीट करके कहा उस पर एक नजर जरूर डालना चाहिए। “मैंने उनसे कहा कि कोई भी परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं होता और ऐसी घटना किसी के भी साथ हो सकती है।

“अब आप समझ गए होंगे कि बर्डन ऑफ़ शेम का मतलब क्या और इसकी जड़ें कहां से जुड़ी हुई हैं। पितृसत्ता का सीधा मतलब ऐसी व्यवस्था है, जो सिर्फ पुरुषों के फायदे के हिसाब से काम करे। इस व्यवस्था के तहत महिलाओं को बराबर नहीं समझा जाता। यहीं से उनके ऊपर बर्डन ऑफ शेम को लाद दिया जाता है।” सोशल मीडिया पर डीएम राहुल कुमार की खूब सराहना की जा रही है। डीएम को इस तरह समझते पहली बार लोगों ने देखा। IAS एसोसिएशन की ओर से भी DM Rahul Kumar को सराहा गया है। इसकी अलावा आम से लेकर खास लोगों तक इस बात को लेकर जिला अधिकारी की तारीफ का रहे हैं।

https://twitter.com/rahulias6/status/1512498040069754881?s=20&t=ss2FNbvf0d8v__s7TlFTPw