अब चुटकियों में बुक होगा Rail Confirm Ticket, IRCTC ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप- जानें यहाँ

Indian Railway : आगामी कुछ दिनों में हिंदुओं का त्यौहार होली और गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है। ऐसे में बहुत से लोग अलग-अलग राज्यों से अपने घर या फिर कहीं घूमने जाने का प्लान जरूर बना रहे होंगे, तो रेलवे टिकट की जरूरत पड़ेगी।

लेकिन त्योहारों के सीजन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम सभी तत्काल कोटा के जरिये कंफर्म टिकट बुक करते हैं। इसी को देखते हुए IRCTC ने एक अलग ऐप Confirm tatkal शुरू किया है। इसके जरिये आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

बता दे की IRCTC ने Confirm tatkal नाम से नया ऐप शुरू किया है। इसके जरिए आप आसानी से तत्काल कोटा का सीट बुक कर सकेंगे। यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या IRCTC ऐप के जरिये भी डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो की तत्काल टिकट की बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है। वहीं, सिल्पर के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यात्री डिटेल्स भरने में ही समय बर्बाद करते हैं और सीट नहीं मिल पाता है, इससे बचने के लिए IRCTC एक ऑप्शन देता है। IRCTC एप या वेबसाइट यात्रियों की डिटेल सेव करने का विकल्प देता है। आप अपने और पूरे परिसार का डिटेलस पहले से भर कर सेव कर लें। इससे आपको बार बार यात्रियों की डिटेल्स नहीं भरनी होगी और बुकिंग के वक्त समय बच जाएगा जिससे तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा। टिकट बुक करते समय सिर्फ add existing पर क्लिक करना होगा।

यहां तक की IRCTC आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट या UPI की मदद से टिकट का पेमेंट करने का विकल्प देता है। लेकिन, इसमें काफी समय लग जाता है और टिकट बुक नहीं हो पता है। इससे बचने के लिए IRCTC के Wallet में पैसा डाल कर रखें। इससे आपको टिकट बुक करने में समय की बचत होती और कंफर्म टिकट मिल जाएगा। आप IRCTC के e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पैसा डाल सकते हैं।