IRCTC Tour Packages : केवल इतने रुपए में कीजिए चार धाम यात्रा, जानें- कैसे करे बुकिंग…

IRCTC Tour Packages : जीवन में एक बार चार धाम यात्रा करने की इच्छा कर कोई रखता है। चार- धाम यात्रा हिंदू मान्यताओं के अनुसार शुभ माना गया है। मान्यताओं में इस यात्रा से श्रद्धालुओं पर भगवान की विशेष कृपा होती है।

ऐसे में यदि आप भी चार धाम यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को फ्लाइट से चार धाम यात्रा कराया जायेगा। IRCTC आपको यात्रा के दौरान कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

इस चारधाम टूर पैकेज में बद्रीनाथ, बड़कोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, केदारनाथ, सोनप्रयाग, यमुनोत्री की यात्रा कराई जाएगी। यह पैकेज 6 सितंबर 2023 को भुवनेश्वर से शुरू हो रहा है। यह टूर पैकेज कुल 11 रात और 12 दिन का है। इसके अलावा आपको सफर के दौरान खाने-पीने की भी चिंता नहीं होगी। आईआरसीटीसी आपके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था करेगा।

कितना होगा किराया

वहीं अगर किराये की बात करें तो अगर आप अकेले यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 85,710 रुपये खर्च करने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 58,205 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में प्रति व्यक्ति किराया 53,015 रुपये है।