घर की छत पर Free में लगाएं सोलर पैनल, लाइफ टाइम के लिए मुफ्त हो जाएगी बिजली, जानें- कैसे करें अप्लाई..

How To install Solar Panel: देश में गर्मियों का सीजन है और इन गर्मियों के सीजन में बिजली की समस्या बनी रहती है..इस सीजन में बिजली की कटौती से लेकर बिजली के बिल तक कि समस्या उत्पन्न होती है. पिछले साल हमने एक भारी बिजली संकट भी देखा था कि किस प्रकार से बिजली संयत्रों में उपयोग होने वाला कोयले का स्टॉक खत्म होने के कगार पर था. इसलिए बिजली के लिए हमें अन्य विकल्पों का रूख भी अब करना चाहिए आजकल सोलर पैनल का इस्तेमाल बिजली के लिए किया जाता है.

सोलर पैनल की तकनीक को आप एक आसान भाषा में छत पर लगी सोलर प्लेट या अंग्रेजी में RoofTop सोलर कह सकते हैं. कहा यह जाता है कि इस देश में सौर ऊर्जा की अंतहीन संभावनाएं हैं, लेकिन उसका उपयोग उस लेवल पर नहीं हो रहा. भारत की तुलना में कई मुट्ठी भर आबादी वाले देश अपनी खपत का अधिकांश हिस्सा सौर ऊर्जा से ही प्राप्त कर रहे हैं.

अब उनकी तुलना में भारत अभी बहुत पीछे है. लेकिन इस दिशा में पहले की तुलना में बेहतर तेजी भी देखी जा रही है. छत पर लगे सोलर पैनल के कई फायदे भी हैं. एक तो बिजली बिल शून्य के बराबर होगा. दूसरा, आप चाहें तो अधिक बिजली पैदा करके सरकार को बेच सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं. कई किसानों सोलर पैनल से खेतों में सिंचाई का भी काम करते है जिसके बिजली की काफी बचत भी होती है.

क्या होता Roof Top सोलर पैनल

ROOFTOP सोलर पैनल घरों की छतों पर देखे जाते हैं. छतों पर सोलर की प्लेट भी लगी होती है, इसे ही Roof Top पैनल कहते हैं. यह ऐसी तकनीक है जो सूर्य की किरणों से ऊर्जा को सोंखकर बिजली भी पैदा करती है. पैनल में फोटोवोल्टिक सेल्स भी लगे होते हैं जो सौर ऊर्जा को बिजली में तब्दील भी कर देते हैं. यह बिजली वही काम करती है जो पावर ग्रिड से आई हुई बिजली करती है

Exit mobile version