Indigo crisis update : भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाएं सोमवार को भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट सकी. सोमवार को भी दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे तक करीब 300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई.
अहमदाबाद से 18,बेंगलुरु से 127, चेन्नई से 71, दिल्ली से 134, श्रीनगर से 16 और हैदराबाद से 77 फ्लाइट्स कैंसिल हुए हैं. एक दिन पहले भी एयरलाइन ने 650 से ज्यादा उड़ानें कैसिंल कर दी थी. हालांकि कंपनी ने 2300 में से 1650 दैनिक उड़ानों का सही से संचालन करने का दावा किया है.
जल्द बेहतर होगी स्थिति : इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा है कि स्थिति रोज बेहतर हो रही हैं. 10 दिसंबर तक नेटवर्क स्थिर होने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि उनके पास पर्याप्त पायलट है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि डीजीसीए के नए नियमों के कारण ये स्थिति पैदा हुई है.
इंडिगो ने हालिया उड़ान संकट के दौरान 610 करोड़ का रिफंड प्रोसेस किया और साथ ही 3000 बैगेज को यात्रियों तक पहुंचाया है. इंडिगो ने यह भी कहा है कि मौजूदा संकट की वजह जानने के लिए रुट कॉज एनालिसिस होगा.
क्या है DGCA के नियम : DGCA यानि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 1 नवंबर से पायलटों और बाकि क्रू मेंबर्स से जुड़े नियमों में बदलाव किए थे. इस बदलाव को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नाम दिया गया है. इसे दो चरणों में लागू किया गया.
इसका पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ था और दूसरा चरण 1 नवंबर को लागू हुआ. नए नियमों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू मेंबर्स को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है. इस कारण इंडिगो ते पास पायलट क्रू- मेंबर्स की कमी हो गई है. इस नियम के तहत नाइट लैंडिंग पर लिमिट, लगातार नाइट शिफ्ट पर रोक,फ्लाइट ड्यूटी पीरियड में लिमिट,लंबी उड़ानों के बाद रेस्ट जैसे कामों में बदलाव किया गया है.


