ईरान अमेरिका युद्ध मे भारत की स्थिति

ईरान और अमेरिका के बीच काफी तनाव के बाद युद्ध जैसी स्थिति उतपन्न हो चुकी है। ईरानी राजदूत द्वारा भारत से मदद की अपील के बाद भारत के सामने आगे कुछ पीछे खाई वे स्थिति उतपन्न हो गई है क्यों कि हमारे दोनों देशों से व्यपारिक संबंध है । साथ ही दोनों देशो में उपस्थित भारतीय लोग भी । भारत को गुटनिरपेक्ष सिद्धान्त का अनुपालन करते हुए तटस्थ रहना चाहिए या फिर चुपचाप देखते रहना चाहिये । या दोनों देशों से शांति की अपील करनी चाहिए ।

भारत सदा से युद्ध जैसी आपदा का समर्थन नही करता है । हमे अपनी विदेश नीति को काफी सूझ बूझ के साथ अपने घाटे नुकसान को देखते हुए कोई भी बयानबाजी करनी चाहिये या बयानबाजी से बचनी चाहिए, मेरे ख्याल से भारत को शांति की अपील दोनों से करनी चाहिए।

आप क्या सोचते है इस बारे में हमे जरूर लिखे कमेंट बॉक्स में बतायें ।
मनीष कुमार
Social Science Faculty
RBD 10+2 School Tetari Begusarai …