राष्ट्रीय कवि संगम की बैठक सह कवि गोष्ठी

बेगूसराय बखरी :राष्ट्रीय कवि संगम बखरी कार्यलय में एक बैठक डॉ रमण कुमार झा की अध्यक्षता में की गई । सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि बाल काव्य कार्यशाला लगाया जाय जिसमे बच्चों को काव्य लेखनी के गुण बताया जाएगा । बाइट कंप्यूटर निदेशक संजय कुमार सिंह ,माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार , रूपेश कुमार, डॉ विशाल, मनीषमोहक, कुमार, राकेशकुमार, नेहा, शारदा , गुड़िया, बखरी प्रखंड सचिव डॉ विवेक कुमार, महासचिव कृष्णा मुरारी, कार्यक्रम प्रभारी कविराज, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मीडिया प्रभारी राजन कुमार आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमे डॉ विशाल के माउथ ऑरगन से अतिथियो का स्वागत किया गया। डॉ विवेक का काव्य पाठ खूब तालियां बटोरी , मनीष मोहक के शानदार काव्य पाठ से कवि सम्मेलन में जान आ गया । संस्था के सदर प्रखंड के अध्यक्ष सह बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने अपनी रचना “धरती पर स्वर्ग अगर कहीं है तो वह बखरी सलौना है यहां पर दुर्गा मां उजान बाबा बहुरा मामा है… काफी जानदार रहा ।

कार्यक्रम में बच्चों की पाठशाला प्रेरक रौशन कुमार को मिथिला पग और मिथिला चादर से सम्मानित किया गया और उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य की सरहाना की गयी।