Indian Railway : अब ट्रेन टिकट में मिलेगी सीनियर सिटीजन को छूट, मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान..

डेस्क : अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. भारतीय रेलवे अब लोगों की मांग पर सीनियर सिटीजन को फिर से रेल के यात्रा पर छुट देने की योजना बना रही है अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से वरिष्ठ नागरिकों और खिलाड़ियों समेत दूसरे कैटगरी के यात्रियों को रियायती टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।

TRAIN ROUTE DIVERT

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टिकट पर छूट के लिए रेलवे आयु मानदंड में बदलाव कर सकती है यह भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार रियायती किराये की सुविधा 70 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए उपल्बध कराए. यह सुविधा पहले 58 से 60 वर्ष पार कर चुके लोगो के लिए थी।

आपको बता दें कि मार्च 2020 से पहले रेलवे की तरफ से 58 वर्ष या इससे ज्‍यादा उम्र वाली महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत और 60 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र वाले पुरूषों के लिए 40 प्रतिशत की छुट मिलती थी. यह छुट सभी क्लास में यात्रा करने पर मिलती थी. कोरोना काल के बाद रेलगाड़ियों के पुन: आवागमन के बाद इस सुविधा को खत्म कर दिया गया. रेलवे के इस फैसले की आलोचना भी हुई थी

रेलवे की तरफ से एक और विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है. यह विकल्प है कि सभी ट्रेनों में ‘प्रीमियम तत्काल’ योजना शुरू की जाए. इससे उच्च राजस्व पाने में काफी मदद मिलेगी