दिल्ली से सटे इन 6 झील के इलाकों में सिर्फ 5 रूपए में होती है एंट्री – बारिश में आता है खूब मजा – उठाएं लुत्फ़

डेस्क : आपको बता दें कि भारत में सावन या फिर मानसून का समय आ चुका है और भारत के लगभग सभी इलाकों में हल्की फुल्की बारिश भी देखने को मिली है बारिश के एस्से मौसम में हम सभी का मन करता है कि कहीं बाहर घूमने जाएं और ठंडी ठंडी हवा का लुत्फ उठाएं ऐसे मौसम में पानी वाली जगह जैसे नदी झील झरना पहाड़ पर जा करके अपना समय व्यतीत करना वह प्रकृति के साथ अपने करीबी लोगों से बातें करने का मजा ही कुछ और है तो आइए आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप अपने परिवार जनों या फिर करीबी दोस्तों के साथ इस वीकेंड की छुट्टियां प्लान कर सकते हैं और मॉनसून के इस मजेदार मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली अच्छा दिल्ली एनसीआर में रहकर भी आप ऐसी जगह का लुत्फ उठा सकते हैं और इन जगहों पर बारिश के मौसम में जाना तो इन जगहों का मजा दोगुना कर देता है साथ ही इन जगहों पर घूमना आपके लिए काफी ज्यादा आसान वह बिल्कुल बजट फ्रेंडली भी रहेगा। आपको बता दें कि दिल्ली में बसी यह संजय झील एक आर्टिफिशियल झील है यह मयूर विहार त्रिलोकपुरी साथ ही कल्याणपुरी से घिरा एक लेक है जो काफी ज्यादा शांति और सुकून भरा माहौल प्रदान करवाता है आप यहां पर अपने परिवार जनों बच्चों या फिर दोस्तों के साथ आकर के घूमने का प्लान बना सकते हैं।

अगली साइट है उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के मॉडल टाउन में बसी नैनी झील यहां पर नौका विहार भी कर सकते हैं और यहां के लोगों के बीच यह स्थान काफी ज्यादा पॉपुलर है आप भी यहां पर अपना वी कैन स्पेंड करने आ सकते हैं। अगली साइट है राजधानी दिल्ली में बनी दमदमा झील की जो कि करीब 64 किलोमीटर की दूरी में बनी है बरसात के समय यह झील पानी से एकदम भरी हुई नजर आती है इतने बड़े झील में काफी सारी माइग्रेटरी बर्ड्स का भी आना-जाना मॉनसून के दिनों में बढ़ जाता है दिल्ली के अरावली की पहाड़ियों से घिरे हुए इस इलाके में इस झील का होना तो इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है आप यहां पर अपने दोस्तों या करीबी लोगों के साथ जाकर के एक अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं यह लोकेशन आपके इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक पर पिक्चर अपलोड करने के लिए परफेक्ट रहेगी आपको बता दें कि इस जगह पर रॉक क्लाइंबिंग या फिर वोटिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध है।


अगली जगह स्थित है राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर बसी एक झील , जो कि असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य के घने जंगलों के ठीक बीचोबीच मौजूद है आपको बता दें कि यह झील बड़े-बड़े पथरीली चट्टानों व पहाड़ों से घिरी हुई है और एडवेंचर पसंद करने वाले लोग या फिर ट्रैकर्स के लिए यह जगह काफी ज्यादा दिलचस्प है। मानसून के समय पर माइग्रेटरी बर्ड्स का पानी वाले इलाकों में आना-जाना निश्चय ही काफी ज्यादा बढ़ जाता है यदि आपको प्रकृति के साथ रहना साथ ही पक्षियों को निहारना पसंद है तो सुल्तानपुरी की यह झील आपके लिए एक परफेक्ट स्पॉट रहेगी यह झील हरियाणा के गुड़गांव में बसे सुल्तानपुर राष्ट्रीय पक्षी अभयारण्य के अंदर मौजूद है इस चील की खासियत है कि मानसून के समय यहां पर आने को प्रजातियों की पक्षी देखने को मिलते हैं आप अपने परिवार साथ ही बच्चों के साथ वीकेंड स्पेंड करने यहां अवश्य ही जाएं।

यदि आप एकांत और शांत जगह की तलाश में हों और शहर की चकाचौंध से दूर खुद के लिए कुछ समय निकालना चाहते हो तो यह सपोर्ट आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा जी हां शहर की चकाचौंध से बिल्कुल दूर मन को शांत करने वाला यह लेख सभी लोगों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट भी है बता देंगे गुड़गांव में मौजूद द लॉस्ट लेख यानी कि द लॉस्ट झील एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपनों के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं यदि आप चाहें तो यहां जाते वक्त अपने साथ खाने पीने की चीजें भी ले जा सकते हैं क्योंकि यह जगह शहर से थोड़ी सी दूर है और यही कारण है कि यहां पर काफी ज्यादा लोग मी टाइम स्पेंड करने जाते हैं।