अगर Train Ticket नहीं हुआ कंफर्म तो ऐसे करें यात्रा- TTE भी नहीं रोकेगा, जानें – कैसे?

Indian Railways को देश में यात्रा के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में ट्रेन में यात्रा के लिए भीड़ काफी रहती है। यात्री महीने भर पहले से ट्रेन टिकट बुक करने लगते हैं ताकि उन्हें कंफर्म टिकट मिले लेकिन कई बार उन्हें वेटिंग में सफर करना पड़ता है।

हालांकि, इंटरनेट से टिकट काटने पर वेटिंग टिकट अपने आप हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में कैसे सुरक्षित सफर करें आज हम आपको एक ऐसा नियम बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद वेटिंग टिकट लेकर भारतीय रेलवे में अपनी सीट पर यात्रा कर सकेंगे।

TTE देगा सीट?

वैध रूप से यात्रा करने के लिए आपके पास काउंटर से लिया गया आरक्षण टिकट ही होना चाहिए, भले ही वह वेटिंग टिकट ही क्यों न हो। यदि आपके पास विटांग टिकट है, तो आप TTE के पास जा सकते हैं और सीट मांग सकते हैं। ऐसे में अगर कहीं सीट खाली है तो टीटीई आपको सीट मुहैया कराता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि चार्ट तैयार होने के बाद ही आपको सीट दी जाएगी।

नहीं लगेंगे अतिरिक्त पैसे

सीट उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में टीटीई (TTE) आपको सीट आवंटित नहीं कर सकता है। आपको सीट के लिए टीटीई (TTE) को कोई अतिरिक्त पैसा देने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आपने बुकिंग के दौरान पूरा भुगतान कर दिया है।

कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट?

अगर आप चाहते हैं कि आपको इन सभी झंझटों से न गुजरना पड़े तो आप कन्फर्म टिकट की तलाश कर सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि या तो पहले से टिकट बुक कर लें या फिर तत्काल टिकट करा लें। आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या ऐप पर तत्काल सीट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट का समय सुबह 11 बजे से और एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से शुरू होता है।