अब करोड़ परिवारों को Free मिलेगी चीनी, दाल-तेल और मसाले, लॉन्च हुई ये स्कीम…..

Free Annapurna Food kit Scheme : सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसमें से एक फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) से लोगों काफी राहत मिली। लॉकडाउन के समय यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई। वहीं राजस्थान सरकार ने राज्य के 1.4 करोड़ परिवारों को अन्नपूर्णा किट (Free Annapurna Food kit Scheme) देने का फैसला लिया। राज्य सरकार की ओर से यह योजना 15 अगस्त को पेश किया गया।

दाल-चीनी, तेल समेत ये सभी मिलेगा फ्री

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना की जानकारी दी है। सरकार की ओर से यह अन्नपूर्णा किट मुफ्त में दी जाएगी। इस अन्नपूर्णा किट में दाल, चीनी, नमक, सरसो तेल, और मसाले में धनिया हल्दी और मिर्च भी हर महीने मुफ्त दी जाएगी।

गरीबों के लिए फैसला

गहलोत जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में इस योजना के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे और लाभार्थियों को भोजन के पैकेट वितरित किये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है, जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है।

राज्य सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आम जनता को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा, ये जनकल्याणकारी योजनाएं मुफ्तखोरी नहीं हैं, बल्कि यह आम जनता के प्रति एक लोकतांत्रिक सरकार की जिम्मेदारी है।

कोई भूखा नहीं सोएगा

‘कोई भूखा न सोए’ के ​​संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से बनाए गए इस अन्नपूर्णा भोजन पैकेट में एक किलोग्राम चना दाल, चीनी और आयोडीन युक्त नमक, एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में भारत सरकार द्वारा निर्धारित सीमा के कारण कई जरूरतमंद परिवार वंचित रह जाते हैं।