Google के CEO सुंदर पिचाई हुए पद्म भूषण से सम्मानित, जानिए- संघर्ष से सफलता तक की दास्तां

न्यूज़ डेस्क: कहते हैं ना कि मेहनत से इंसान कुछ भी हांसिल कर सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे बीच गूगल (Google) के सीईओ (CEO) सुंदर पिचाई हैं। इन्हों अपने तकनीकी कौशल से पूरे दुनिया मे भारत का मान बढ़ाया है। सूंदर पिचाई कई सारे अवार्डों से नवाज़े जा चुके हैं। ऐसे में उनके नाम एक और सम्मान जुड़ गया है। बतादें कि सूंदर पिचाई को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाजा गया है।

गूगल में कार्यरत सुंदर पिचाई भारत मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। तमिलनाडु के चेन्नई में जन्म लेने वाले पिचाई एक माध्यम वर्गिय परिवार से आते है। पिचाई शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में लगनशील और मेहनती थे। आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने अमेरिका से पूरी की। हर कामयाब इंसान के पीछे एक कहानी छुपी होती है। उसी प्रकार पिचाई के साथ भी है। एक समय साथ जब सूंदर पिचाई के परिवार के पास पैसों का बहुत अभाव था। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि घर की हालात कुछ ऐसी थी कि अमेरिका भेजने के लिए उन्हें अपने पूरे एक साल की तनख्वाह लगानी पड़ी। वहीं आज पूरा देश उनकी कामयाबी का मिसाल देते नहीं थकते हैं।