बिहार का दूसरा आधुनिक रेल सुरंग बनकर तैयार, जानिए- कब से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस..

न्यूज़ डेस्क: मुंगेर वासियों के लिए खुशखबरी हैं। मालदा रेल मंडल के जमालपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच निर्माणधीन रेल सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वहीं इस रेल सुरंग से पहली बार राजधानी, तेजस एक्सप्रेस की परिचालन होगी। प्रदेश की दूसरी रेल सुरंग से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का ट्रायल भी सफल रहा। शुक्रवार को मुख्य सुरक्षा आयुक्त (CRS) नई रेलवे सुरंग और दोहरीकरण लाइन पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाकर पटरियों की क्षमता की जांच करेंगे।

पटरियों की गति का परीक्षण इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा किया जाएगा।बता दें कि नवनिर्मित दूसरी नई रेलवे टनल की वाल पुट्टी का कार्य किया जा रहा है. टनल के अंदर के सभी हिस्से पुट्टी किए जा रहे हैं। जिसके बाद पूरी टनल को पेंट भी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि टनल में बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था होगी। सुरंग के भीतर पेंटिंग ऐतिहासिक जगहों का पेंटिंग बना कर उसे को दर्शाया जाएगा। यह रेल सुरंग अन्य से काफी अलग रहेगा। मुंगेर जिला वासियों के लिए एक खुशखबरी भी है कि इस नई रेल सुरंग से पहली बार राजधानी, तेजस एक्सप्रेस भी चलेगी। अनुमान है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मुख्य सुरक्षा आयुक्त 24 कोच की ट्रेन चलाकर नई सुरंग की जांच करेंगे.

इसके बाद सीआरएस के दौरे का इंतजार किया जाएगा। सीआरएस विजिट के बाद एनओसी मिलने के बाद ही इस सेक्शन से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा।