अच्छी खबर : इटली से लौटा कोरोना पॉजिटिव 11 दिन में हुआ ठीक

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, और इसकी आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं।इसी संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच आंध्र प्रदेश से एक अच्छी खबर सुनने को मिली है। यहां पर एक युवक इटली से लौटा है यह 11 दिन के लंबे संघर्ष के बाद कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी पर विजय हासिल कर लिया है। अब यह आइसोलेशन से बाहर निकल आया है।

आंध्र प्रदेश से आई अच्छी खबर यह युवक 6 मार्च को इटली से लौटा था एक दो दिन बाद ही इसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी, डॉक्टरों ने जब इसकी जांच की तो उसे फ्लू के लक्षण पाए गए, 12 मार्च को अस्पताल में भर्ती होने पर जब इस युवक की जांच हुई तो पाया गया कि कोरोना वायरस है।

आइसोलेशन वार्ड से बाहर आया युवक इसके बाद लगातार इलाज चलता रहा, अब दो लगातार जांच में यह युवक कोविड- 19 नेगेटिव पाया गया है इसके बाद डॉक्टर ने इसे आइसोलेशन वोट से बाहर कर दिया गया है। अब तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक शख्स इलाज के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं तेलगाना में कोरोनाा वायरस के 33 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं। एक पेशेंट इलाज के दौरान ठीक भी हो चुका है जबकि आंध्र प्रदेश में अभी तक 7 मरीज सामने आए हैं यहां भी एक शख्स का सफल इलाज हुआ है। देशभर में कोरोना मरीज से पीड़ित लोगों की संख्या 488 हो गई है इसमें 33 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है जबकि इलाज के दौरान 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है इस तरह देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 445 है।