बेगूसराय पुलिस इन एक्शन मोड, बेमतलब बाहर निकलने पर लगेगा डंडा

बेगूसराय : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है। जिला के सभी थाना की पुलिस सहित सभी वरीय अधिकारी लोकडॉवन को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। आपको बता दें कि सोमवार से शुरू हुआ लोकडॉवन आंशिक रूप से सफल हुआ लेकिन मंगलवार के सुबह से जिलाधिकारी के आदेश के बाद से तमाम पुलिस और प्रसासनिक महकमा हाई अलर्ट पर आ गया है। जिला भर के सैकड़ो जगह पर घूम घूम कर पुलिस ने बिना मतलब घर से निकलने बाले लोगों को समझा बुझा कर डरा धमका कर अपने घरों में रहने के लिए बोल रही है। लोकडॉवन के दौरान गैर जरूरी वाहनों और परिचालनों को ठप कर दिया गया है।

बाहर से आ रहे सभी लोगों की होगी स्क्रीनिंग

https://youtu.be/76a6H3m5Axs

आपको बता दें आपके गांव शहर कस्बा टोला मोहल्ला में कोई भी बाहर से आये तो इसकी सूचना जल्द से जल्द बेगूसराय कंट्रोल रूम को इस नम्बर 06243222835 / 9264429701 पर देकर सूचित करें। फौरन आपके नजदीकी पीएचसी से डॉक्टरों की टीम आकर स्क्रीनिंग करेगी। ज्यादा संख्या होने पर नजदीक के सरकारी स्कूलों में स्क्रीनिग कई व्सवस्था की जा रही है। उक्त जानकारी चेरियाबरियारपुर के बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने दिया है।