कोरोना वायरस : यात्री के छींकते ही पायलट विमान से कूदा, यात्रियों में मचा हड़कंप

वायरल सन्देश : कोरोना वायरस की दहशत लोगो में इस कदर फैली है की, उनको अब इससे बचने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। कोरोना का असर इतना ज्यादा खतरनाक बताय जा रहा है की इसका तोड़ अभी तक डॉक्टरों द्वारा नहीं खोजा गया है। ऐसे में इससे बचने के लिए लोग भी हर तरह के तरीके अपना रहे है। लोग अपने आपको दूसरो से एक निर्धारित दूरी बनाकर रह रहे हैं। कोरोना के खौफ का एक दृशय पुणे से दिल्ली I5-732 फ्लाइट में देखने को मिला जहाँ पर एक सवार यात्री को कोरोना वायरस था और हड़कंप तब मच गया जब उसने जोर से छीक दिया।

इस घटना से विचलित और घबराकर लोग ही नहीं बल्कि पायलट भी इमरजेंसी खिड़की से बाहर कूद गया। दरअसल मामले की जड़ में जाने से पता लगा की जिस पंक्ति में वह यात्री बैठा था वह पहले नंबर पर थी। पहले से ही एक ऐसे शख्स पर शक था जिसको कोरोना है और वह यात्रा करने वाला है। इस जानकारी के बाद सारे यात्री घबराये हुए थे ,पर जैसे ही यात्री ने छीँक मारा सारे लोग इधर उधर भागने लगे और पायलट भी इमरजेंसी गेट से बाहर निकल गया।

इसके बाद सारे यात्रियों का स्क्रीन टेस्ट करवाया गया, जिसमें सबका टेस्ट नेगेटिव आया। सुरक्षा के एतिहात बरदते हुए यात्रियों को पिछले गेट से उतरवाया गया। इसके बाद पूरे विमान में कीटाडु रहित स्प्रे करवाया गया, एयर एशिया की इस प्रक्षिशण भरी कार्यवाही पर विमान के चालाक दल को बधाई भी दी गई। आपको बता दें की कोरोना वायरस अब एक महामारी का रूप ले चुका है। जिसके चलते कई राज्य शहर लॉकडाउन करे गए हैं। सड़के सुनसान दिख रही हैं। अभी भारत में कोरोना वायरस अपने दुसरे चरण पर आ चूका है।