GNSS Toll System: नए साल पर टोल-टैक्स से मिली राहत, जानें कैसे मिलेगा फायदा

The Begusarai Desk
2 Min Read

GNSS Toll System : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश में सड़कों पर वाहन चलाने के लिए भारत सरकार को टोल-टैक्स के रूप में पैसे देने पड़ते है. ऐसे में अगर आप भी टोल-टैक्स देते-देते परेशान हो गए हैं तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. क्योंकि नए साल 2025 आते सरकार ने टोल-टैक्स से मुक्ति दे दी है….

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से टोल-टैक्स से संबंधित नया नियम लागू किया गया है. अब 20Km की दूरी पर निजी वाहनों से कोई टोल-टैक्स नहीं देना पड़ेगा. हालांकि, ये फायदा केवल उन्हीं वाहन चालकों को मिलेगा. जिन्होने अपने गाड़ी में ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम (GNSS) का उपयोग करना शुरू कर दिया है. अभी देश के कुछ ही सड़क पर GNSS सिस्टम को मंजूरी मिली है. लेकिन जल्द ही देशभर में इस नियम को लागू किया जायेगा.

अब कई लोग यह सोच रहे होंगे आखिर ये GNSS सिस्टम क्या है, तो आपको बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के तरफ से हाल ही में फास्टर के साथ सेटेलाइट टोल सिस्टम (GNSS) को टोल-टैक्स लागू किया गया है. जिसके तहत आप जितना टोल सड़क का इस्तेमाल करेंगे आपको उतना ही टोल प्रति किमी के हिसाब से आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा. अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में NH-275 (बेंगलुरु-मैसूर) और NH-709 (पानीपत-हिसार) पर लागू किया गया है.

इधर, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कई कार्यक्रम में कह चुके हैं कि जल्द ही पूरे देश में ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम (GNSS) सिस्टम लागू किया जाएगा. जिसके बाद सड़क से टोल-प्लाजा को हटा लिया जाएगा. क्योंकि सैटेलाइट के माध्यम से आपके अकाउंट से टोल-टैक्स का पैसा काट लिया जाएगा.

Share This Article