Footballer Messi Kolkata Visit

Messi Kolkata Visit : दिग्गज फुटबॉल मेसी पहुंचे कोलाकाता, खिलाड़ी के साथ ग्रुप फोटो के लिए लोगों ने खर्चे 10 लाख

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Footballer Messi Kolkata Visit : अर्जेंटिना के दिग्गज फुटबॉलर और 2022 के फीफा वल्र्ड कर विनर लियोनल मेसी कोलकाता पहुंचे हैं. मेसी अपने बहुप्रतीक्षित ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम( G.O.A.T) टूर के तहत इस बार भारत पहुंचे हैं. कोलकता के साथ मेसी हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएगें. फैंस मेसी की एक झलक के लिए काफी एक्साईटेड हैं.

इससे पहले मेसी 2009 में भारत आए थे जब उन्होंने कोलकाता में मैत्री फुटबॉल मैच खेला था. मेसी का यह टूर आज यानि 13 दिसंबर से ही शुरु हुआ है और यह 15 दिसंबर तक चलेगा. मेसी शनिवार सुबह ही कोलकाता पहुंच गए थे जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.

मेसी से मिलने का है मौका

इस टूर की सबसे खास बात ये है कि लोगों को व्यक्तिगत रुप से मेसी से मिलने और फोटो खिंचवाने का भी मौका दिया जाएगा. मेसी टूर के मीट एंड ग्रीट के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जो भी ये टिकट खरीदना चाहते हैं उन्हें 10 लाख रुपए खर्च करने होंगे.

10 लाख रुपए में मेसी से मिलने के लिए एक्सक्लूसिव टिकट मिल रहा है. इस दौरे के दौरान प्रदर्शनी मैच होंगें और मेसी के शानदार करियर के लिए विशेष कार्यक्रम भी होंगे. इस दौरे के दौरान मेसी बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से भी मिले. इसके बाद मेसी ने अपने 70 फीट ऊंचे स्टेच्यू का भी अनावरण किया.

10 लाख में क्या-क्या मिलेगा:

  • – मेसी से मिलने और फोटो खिंचाने का मौका
  • -1 टिकट पर एक व्यक्चि की एंट्री
  • -व्यक्तिगत रुप से मिलने और हाथ मिलाने का मौका
  • -मेसी के साथ प्रोफेशनल ग्रुप फोटो जिसमें एक ग्रुप में 6 लोग होंगे
  • -भोजन, नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक और बफे का खाना
  • -मेसी GOAT इंडिया टूर के मैच का हॉस्पिटैलिटी टिकट

कहां-कहां है कार्यक्रम

  • कोलकाता : साल्ट लेक स्टेडियम, सुबह 10.30 बजे
  • हैदराबाद : राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शाम 7 बजे
  • मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम, शाम 5.30 बजे
  • दिल्ली : अरुण जेटली स्टेडियम. दोपहर 1 बजे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now