Fake IAS Gaurav Kumar : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गिरफ्तार किए फर्जी IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर के कारनामों से पुलिस और प्रशासन दोनों हैरान हैं. कुमार के खिलाफ जांच में खुलासा हुआ है कि बिहार के भागलपुर का रहने वाला यह युवक पिछले कई सालों से फर्जी आईएएस बनकर करोड़ रुपए की ठगी कर रहा है. इस फर्जी आईएएस के जाल हर जगह फैला है चाहे वो सरकारी ठेके, टेंडर या फिर नौकरी हो. इस पूरे फर्जीवाड़े में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस फर्जी आईएएस की चार गर्लफ्रेंड हैं और उसमें से तीन अभी प्रेग्नेंट हैं.
क्या-क्या करता था फर्जी आइएएस
- -गौरव का IAS बनने का ड्रीम सेट था जिसमें लाल बत्ती, काफिला और फर्जी दौरे शामिल थे.
- -उसकी एक्टिंग इतनी परफेक्ट थी कि लोग उसे सच में बड़ा अधिकारी समझ लेते थे.
- -10-15 लोगों की थी निजी टीम, जिससे माहौल बनता था.
- -ग्रामीण इलाकों में औचक निरीक्षण, मीटिंग और दौरे करता था.
- -AI की मदद से फर्जी सरकारी दस्तावेज, नोटिफिकेशन और टेंडर पेपर तैयार करता था.
चार में से तीन गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट
This story is not very concerning because Lalit Kishore became IAS Gaurav Kumar Singh and defrauded the public and impregnated three girls.
— Civic Opposition of India (@CivicOp_india) December 12, 2025
But the real concern is the amount of fraud one can commit just by using the title of IAS. If a fake IAS can carry so much intimidation,… https://t.co/MZZ8U12OQO
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गौरव का मोबाइल खंगाला. मोबाइल मिलने के बाद उसके चार प्रेम संबंध सामने आए. इनमें से 3 लड़कियां प्रेंग्नेट हैं. जब पुलिस ने तीनों लड़कियों से बातचीत की तो पुलिस को तीनों ने एक ही बात कही कि वे सभी उसे असली IAS समझकर ही रिश्तें में आई थी.
गौरव उन लड़कियों को सरकारी मीटिंग, वीआईपी मूमवेंट, लाल-नीली बत्ती वाली कार, फर्जी आईडी दिखाकर इम्प्रेस करता था. चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि वो पहले से शादीशुदा है, और उस लड़की से मंदिर में शादी की थी. उसकी किसी गर्लफ्रेंड को पता नहीं था कि वो पहले से शादीशुदा था.
SDM को मारा था थप्पर
फर्जी आईएएस अधिकारी का रौब बहुत अधिक था. भागलपुर में एक बार उसने एसडीएम को सरेराह थप्पड़ मार दिया था. एक एसडीएम ने उसके बैज पर सवाल पूछ लिया था जिसपर फर्जी अधिकारी को इतना गुस्सा आ गया था कि उसे उसने थप्पड़ मार दिया.
चार राज्यों में फैला है ठगी का नेटवर्क
गौरव का नेटवर्क 4 राज्यों में पूरी तरीके से फैला हुआ है. इसने अपनी जालसाजी का जाल बिहार, यूपी, एमपी औ झारखंड में फैलाया हुआ है. बिल्डरों और कारोबारियों को सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी कर चुका है. एक कारोबारी को 450 करोड़ का झांसा देकर उसने 5 करोड़ रुपए और दो इनोवा कार हथिया ली थी. इस पूरे खेल का खुलासा तब हुआ जब बिहार चुनाव के दौरान गोरखपुर जीआरपी में चेकिंग में एक युवक को 99.90 लाख कैश के साथ पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम गौरव कुमार बताया, जिसके बाद शक के नाम पर पूरी जांच हुई.

