जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है, उन लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

देश भर में मोदी सरकार ने वाहनों के इस्तेमाल को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस को सबसे अहम् माना गया है वर्तमान समय में हर व्यक्ति के पास वाहन होना एक आम बात हो गया है, आपको बता दें कि न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद यातायात नियम और सख्त हो गए हैं और यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हैं, तो आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है लेकिन जिन का लाइसेंस अभी तक नहीं बना है उन लोगों के लिए आज हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं।

भारत में ऐसे बहुत सारे लोग मौजूद हैं। जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है। लेकिन फिर भी वे ड्राइव करते हैं लेकिन ये इलीगल है। सभी के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। यदि ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर व्यक्ति की दुर्घटना हो जाती है तो उसका सारा खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन लोगों के लिए मोदी सरकार ने खुशखबरी दी है जिनकी उम्र 16 वर्ष की है।

सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियमों को लगातार आसान बनाती जा रही है। अब 16 वर्ष के आयु वाले एलेक्ट्रोनिक बाइक चलाने के लिए लाइसेंस बनवा सकते हैं और ये प्रोसेस एकदम सरल है। अगर आप लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं और आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने से बचना चाहते हैं तो आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस को जून से ऑनलाइन कर दिया है।

दरअसल लोगों को रजिस्ट्री एंड लाइसेंस अथॉरिटी (RLA) में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए मोदी सरकार द्वारा लाइसेंस संबंधित अलग-अलग सर्विस इसके लिए एक ही फॉर्म शुरू किया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले अलग-अलग काम जैसे लर्नर लाइसेंस, रिन्यूअल और इसी तरह के बाकी काम के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत रहती थी लेकिन अब इसको खत्म करके फॉर्म नंबर 2 को शुरू किया गया है।

इसके साथ ही लर्नर लाइसेंस बनवाते वक्त मेडिकल सर्टिफिकेट देने की भी कोई जरूरत नहीं होगी। बल्कि इसकी जगह सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ही देना होगा, लेकिन आपको बताते चलें कि यह सुविधा सिर्फ नॉन ट्रांसपोर्ट कैटेगरी में बनवाए गए लाइसेंस के लिए ही होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Image result for online driving licence apply
Online Apply

Comments are closed.